लाइब्रेरी में जोड़ें

डियर डायरी— मेरी मेंढकी 🐸

Time— 12 : 19

Date & day— 6 august, friday

हैलो डियर डायरी सॉरी 😟, कुछ दिनों से मैं तुमसे नही मिल पाई उसके लिए माफ कर देना। मेरा डेली रूटीन थोड़ा नही ज्यादा बिगड़ गया था🤫। अब से तुम्हें रोज टाइम देनी की कोशिश करूंगी। तो चलो आज तुम्हें कुछ फनी यादें बताती हूं।

एक दिन मैं सोफे पर बैठी हुई थी तभी आशु मेरे पास आ गई। वह मेरे पास आई और आकार मेरी गोद में सिर रखकर लेट गई क्योंकि उसका सिर दर्द कर रहा था। उसका सिर दबाते दबाते मेरे दिमाग में खुराफाती आइडियाज आने लगे। मैंने अपने पास उड़ रहे एक मच्छर को पकड़ा और उसको मार दिया😁। उस मच्छर को मारने के बाद मैं आशु को बोली।

मै— आशु अपना मुंह खौल देख मेरे पास तेरे खाने के लिए क्या है😛।

आशु को लगा पता नही आज आंचल मेरे खाने के लिए ऐसा क्या लाई है इसलिए उसने अपना मुंह खौल लिया। पर जब उसने देखा कि मेरे हाथ में मच्छर है तो आशु किसी बन्दर की तरह उछल कर खड़ी हो गई।

आशु— कैसी बहन है रे तू😾 । आज मुझे मच्छर ही खिला देती। तू रुक इसका बदला तो मैं तुझ से लेकर ही रहूंगी।

इसके बाद आशु मच्छर पकड़ने के काम में लग गई। मच्छर पकड़ने के लिए कभी वह बेड पर चढ़ती कभी सोफे पद तो कभी कही। हद तो तब हो गई जब एक मच्छर को पकड़ने के लिए वह मेंढक की तरह इधर उधर उछल कूद मचाने लगी। कसम से इतनी अच्छी कूद तो मेंढक भी ना लगता होंगा जितनी आशु लगा रही थी। उसकी इस हरकत को देखकर मैं तो हंसते हंसते लौट पॉट हो गई। उसकी इस हरकत को देखकर मैं उस दिन इतना ज्यादा हंसी थी कि मेरा तो पेट ही हंसने की वजह से दर्द करने लगा था। पर आशु उस दिन एक भी मच्छर नहीं पकड़ सकी। अगर पकड़ लेती तो उस मच्छर को मेरा डिनर बना देती। शुक्र है बेचारे मच्छर बच गए।

मच्छर ना पकड़ पाने के बाद वह सड़ा सा मुंह बनाते हुए मेरे पास आ कर बैठ गई और बोली—"साले तेरी बारी में तो सारे मच्छर यही थे अब पता नही कहां जाकर मुंह मारने लगे।"

उसकी बातों और उसके फेस एक्सप्रेक्शंस की वजह से उस दिन मैं बहुत ज्यादा हंसी थी।

ऐसी ही हम दोनों बहनों की बहुत सारी यादें है जिनको पढ़कर डायरी तुम भी हंसते हंसते पागल हो जाओगी।

बाय बाय ...............।

मिलते है ऐसे ही किसी चुलबुले किस्से के साथ........

   14
4 Comments

Gunjan Kamal

21-May-2022 11:42 AM

बहुत खूब

Reply

Miss Lipsa

26-Aug-2021 06:53 AM

😂

Reply

🤫

07-Aug-2021 09:05 AM

😁😁😊😊

Reply

Aanchal Rathour

07-Aug-2021 11:47 AM

😀😆

Reply